New Some Motivational Lines In Hindi
1 :-एक व्यक्ति की आदत थी की वह रास्ते में मिलने वाले हर व्यक्ति को नमस्कार करता था पर एक आदमी उसके नमस्कार का जवाब
गाली से देता था एक दिन उस व्यक्ति से किसी ने पूछा
"वो आदमी हर रोज तुम्हे बुरा भला कहता है,तुम फिर भी हर रोज तुम्हे बुरा भला कहता है तुम फिर भी उसे नमस्कार क्यों करते हो
फिर उस नेक इंसान ने हस☺️ कर जवाब दिया⇒
जब वो मेरे लिए अपनी बुरी आदत नहीं छोड़ सकता तो मै उसके लिए अपनी अच्छी आदत क्यों छोड़ दू
2 :-उम्मीद की कश्ती को डुबोया नहीं करते साहिल हो तो सोया नहीं करते जो रखते है दिल में हौशला वो जिंदगी में कुछ खोया नहीं करते
3 :-कुएँ में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है तो भर कर बाहर आती है
जीवन का भी यही गणित है जो झुकता है वह प्राप्त करता है
4 :-इतना मत बोलिये की लोग चुप होने का इंतजार करें
बल्कि इतना बोलकर चुप जाइये की लोग दुबारा बोलने का करें
5 :-जीवन में कभी भी किसी से अपनी तुलना करें आप जैसे है सर्वश्रेष्ठ है इस्वर की अपने आप में श्रेठ है
6 :-एक छोटी सी बच्ची अपने पापा के साथ जा रही थी एक पूल पर पानी तेजी से बह रहा था| पापा कहा बेटा डरो नहीं मेरा हाथ पकड़ लो|| बच्ची ने कहा -नही पापा आप मेरा हाथ पकड़ लो पापा ने मुस्कुरा कर कहा दोनों में क्या फर्क है???अगर हाथ पकडू अचानक कुछ हो जाये तो शायद मैं हाथ छोड़ दूंगी मगर आप मेरा हाथ पकड़ेंगे तो कुछ भी हो जाये आप मेरा हाथ नहीं छोड़ेंगे
(आज भी बच्चे हाथ छोड़ देते है मगर माँ बाप नहीं छोड़ते )
दोस्तों आपको यह कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये और आपका कुछ भी सुझाव हो तो हमें contact जरूर करें धन्यवाद
गाली से देता था एक दिन उस व्यक्ति से किसी ने पूछा
"वो आदमी हर रोज तुम्हे बुरा भला कहता है,तुम फिर भी हर रोज तुम्हे बुरा भला कहता है तुम फिर भी उसे नमस्कार क्यों करते हो
फिर उस नेक इंसान ने हस☺️ कर जवाब दिया⇒
जब वो मेरे लिए अपनी बुरी आदत नहीं छोड़ सकता तो मै उसके लिए अपनी अच्छी आदत क्यों छोड़ दू
2 :-उम्मीद की कश्ती को डुबोया नहीं करते साहिल हो तो सोया नहीं करते जो रखते है दिल में हौशला वो जिंदगी में कुछ खोया नहीं करते
3 :-कुएँ में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है तो भर कर बाहर आती है
जीवन का भी यही गणित है जो झुकता है वह प्राप्त करता है
4 :-इतना मत बोलिये की लोग चुप होने का इंतजार करें
बल्कि इतना बोलकर चुप जाइये की लोग दुबारा बोलने का करें
5 :-जीवन में कभी भी किसी से अपनी तुलना करें आप जैसे है सर्वश्रेष्ठ है इस्वर की अपने आप में श्रेठ है
6 :-एक छोटी सी बच्ची अपने पापा के साथ जा रही थी एक पूल पर पानी तेजी से बह रहा था| पापा कहा बेटा डरो नहीं मेरा हाथ पकड़ लो|| बच्ची ने कहा -नही पापा आप मेरा हाथ पकड़ लो पापा ने मुस्कुरा कर कहा दोनों में क्या फर्क है???अगर हाथ पकडू अचानक कुछ हो जाये तो शायद मैं हाथ छोड़ दूंगी मगर आप मेरा हाथ पकड़ेंगे तो कुछ भी हो जाये आप मेरा हाथ नहीं छोड़ेंगे
(आज भी बच्चे हाथ छोड़ देते है मगर माँ बाप नहीं छोड़ते )
दोस्तों आपको यह कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये और आपका कुछ भी सुझाव हो तो हमें contact जरूर करें धन्यवाद
Nice lines
ReplyDeleteThnx bhai
Delete