PUBG गेम खेलने पर माँ बाप ने किया मना तो 17 साल के लड़के ने लगा ली फांसी
PUBG गेम खेलने से मां बाप ने किया मना तो 17 के लड़के फांसी लगाकर दे दी जान
नमस्कार दोस्तो आज कोई story नही कोई कविता नही न ही कुछ और आज मैं आपको जो बताने वाला हु यह एक सच्ची घटना है और आज यानी 07-07-2019 की है और इसको पूरा बढियेगा खास कर PUBG खेलने वालो●●
हरियाणा के जींद शहर की शिवपुरी कॉलोनी में शानिवार रात S.I. के 17 वर्षीय बेटे ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिवार वालो के अनुसार पिछले वर्ष से मोबाइल पर PUBG गेम खेल रहा था इस वजह से उसने आत्महत्या की है
पुलिश के सूत्रों ने बताया कि शिवपुरी कॉलोनी निवासी एवं S.I. के पद पर तैनात सत्यवान का 17 वर्षिय बेटा तरसेम दसवीं तक पढ़ाई करने के बाद घर पर ही रहता था वह 1 वर्ष से अपना अधिकतर समय MOBILE के साथ ही बिताया करता था।
1 महीने पहले ही परिवार वालो को पता चला कि वह मोबाइल पर PUBG गेम को खेलता है
देर रात तक खेलता था मोबाइल पर PUBG:- पुलिश वालो ने बताया कि परिवारवालो ने कई बार उसे मोबाइल गेम खेलने के लिए मना भी किया लेकिन वह नही माना।
तरसेम देर रात तक खेलता रहता था।शानिवार रात लगभग 9 बजे तरसेम खाना खा कर अपने कमरे में चला गया।परिवार वालो ने सोचा कि वह सो गया होगा।उसकी माँ किसी काम से उसके कमरे में गयी तो फांसी के फंदे पर लटका मिला।उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकिस्तकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की जांच कर रही है पुलिश:-अस्पताल पहुची शहर थाना पुलिश ने रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद सव परिवार वालो को सौंप दिया।
परिवार वालो के अनुसार तरसेम ने मोबाइल गेम के कारण ही आत्महत्या की है।शहर थाना प्रभारी दिनेश ने बताया कि तरसेम मोबाइल गेम का आदी था ।मृतक के परिवारवालो ने रात उसे गेम खेलने से मना किया तो उसने फांसी लगा ली पुलिश मामले की जांच कर रही है।
तो दोस्तो अभी तक ये तो नही पता चला है कि तरसेम ने फांसी क्यों लगाई लेकिन मैं आप सब से यही कहूंगा कि भले ही आपको अपनी जान प्यारी न हो लेकिन आपके माँ बाप के लिए आपकी जान उनकी खुद की जान से बढ़ कर है इसी के साथ सबका साथ सबका विकास और PUBG थोड़ा कम ही खेले धन्यवाद
दोस्तो ये थी पूरी न्यूज़ और यह कोई fake न्यूज़ नही है और नाही मैंने इसको copy paste किया है मैंने खुद से सारी जानकारी इक्कठा करके पोस्ट किया है अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया करके अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे धन्यवाद
नमस्कार दोस्तो आज कोई story नही कोई कविता नही न ही कुछ और आज मैं आपको जो बताने वाला हु यह एक सच्ची घटना है और आज यानी 07-07-2019 की है और इसको पूरा बढियेगा खास कर PUBG खेलने वालो●●
हरियाणा के जींद शहर की शिवपुरी कॉलोनी में शानिवार रात S.I. के 17 वर्षीय बेटे ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिवार वालो के अनुसार पिछले वर्ष से मोबाइल पर PUBG गेम खेल रहा था इस वजह से उसने आत्महत्या की है
पुलिश के सूत्रों ने बताया कि शिवपुरी कॉलोनी निवासी एवं S.I. के पद पर तैनात सत्यवान का 17 वर्षिय बेटा तरसेम दसवीं तक पढ़ाई करने के बाद घर पर ही रहता था वह 1 वर्ष से अपना अधिकतर समय MOBILE के साथ ही बिताया करता था।
1 महीने पहले ही परिवार वालो को पता चला कि वह मोबाइल पर PUBG गेम को खेलता है
देर रात तक खेलता था मोबाइल पर PUBG:- पुलिश वालो ने बताया कि परिवारवालो ने कई बार उसे मोबाइल गेम खेलने के लिए मना भी किया लेकिन वह नही माना।
तरसेम देर रात तक खेलता रहता था।शानिवार रात लगभग 9 बजे तरसेम खाना खा कर अपने कमरे में चला गया।परिवार वालो ने सोचा कि वह सो गया होगा।उसकी माँ किसी काम से उसके कमरे में गयी तो फांसी के फंदे पर लटका मिला।उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकिस्तकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की जांच कर रही है पुलिश:-अस्पताल पहुची शहर थाना पुलिश ने रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद सव परिवार वालो को सौंप दिया।
परिवार वालो के अनुसार तरसेम ने मोबाइल गेम के कारण ही आत्महत्या की है।शहर थाना प्रभारी दिनेश ने बताया कि तरसेम मोबाइल गेम का आदी था ।मृतक के परिवारवालो ने रात उसे गेम खेलने से मना किया तो उसने फांसी लगा ली पुलिश मामले की जांच कर रही है।
तो दोस्तो अभी तक ये तो नही पता चला है कि तरसेम ने फांसी क्यों लगाई लेकिन मैं आप सब से यही कहूंगा कि भले ही आपको अपनी जान प्यारी न हो लेकिन आपके माँ बाप के लिए आपकी जान उनकी खुद की जान से बढ़ कर है इसी के साथ सबका साथ सबका विकास और PUBG थोड़ा कम ही खेले धन्यवाद
दोस्तो ये थी पूरी न्यूज़ और यह कोई fake न्यूज़ नही है और नाही मैंने इसको copy paste किया है मैंने खुद से सारी जानकारी इक्कठा करके पोस्ट किया है अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया करके अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे धन्यवाद
Comments
Post a Comment