सच्ची भूतिया कहानी 1 ऑटो वाले की
नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है एक बार फिर से हमारे चॅनेल पर आज मैं सुनाने वाला वाला हु एक भूतिया स्टोरी जो एक ऑटो ड्राइवर की है मैं आपको कहानी ऐसे सुनाऊंगा अपने ऊपर लेके जैसे की ये सब मेरे साथ ही हुआ है आप स्टोरी को पूरा पढियेगा आपको बहुत मजा आएगा
मेरा नाम इक़बाल है और मैं एक ऑटो ड्राइवर हु और मै मुंबई में २० सालो से ऑटो चलाता हु मै मुंबई का चप्पा चप्पा जानता हु और मैं सभी इलाको से गुजर चुका हु लेकिन मुंबई में एक ऐसी जगह है जहाँ मैं कभी नही जाता गोरेगाँव में स्थित aarey colony करीब 8,9 साल पहले देर रात पहले एक आदमी को एक कॉलोनी में छोड़ कर घर वापस लौट रहा था पूरा रास्ता घने जंगलों के बीच था उस दिन हवा बहुत जोरो की चल रही थी और थोड़ी ठंड भी लग रही थी और मैं किशोर कुमार का गाना गुन गुनाता हुआ जा रहा था अचानक ऑटो के सामने एक औरत आ गयी मैने बहुत तेज ब्रेक मेरी और मैं उससे माफी मांगने के लिए ऑटो से उतरा तो दूर दूर तक मुझे कोई नही दिखा मुझे लगा मेरे आंखों का कोई वहेम होगा मै ऑटो में फिर से बैठा और मैने जैसे ऑटो को start किया मैने देखा कि मेरे बगल में कोई बूढ़ी औरत आकर खड़ी हो गुई और उसने मुझसे कहा थोड़ी आगे तक चलोगे और पीछे बैठ गयी उस औरत ने फटे पुराने कपड़े पहने हुए थी मुझे कुछ अजीब लग रहा था मैंने सोचा कि ये बूढ़ी औरत 3 बजे रात कहा जाएगी मैने उससे पूछा कि मैडम कहा जाएंगी उसने कहा आगे एक समसान है वही तक ऑटो के MIROOR से मैंने उसको देखा तो उसकी आंखों में डरावनी सी चमक थी और उसके हवा के कारण उसके बाल हवा में उड़े और मैंने उसके चेहरे को देखा तो मेरे रौंगटे खड़े हो गये मेरा डर से पूरा शरीर पसीना पसीना हो गया मैंने देखा कि उसका चेहरे में सिर्फ हड्डी और हड्डी थी तब मुझे लगा कि मेरी जिंदगी का आखरी समय आ गया है
मैंने उसके बाद बहुत सारी कहानिया सुनी Aarey colony में एक सफेद साड़ी वाली चुड़ैल रहती है और आज तक मैं उस जगह कभी नही गया!!!!!!!
तो दोस्तो कैसी लगी मेरी सच्ची story यह एक सच्ची घटना थी अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद 🙏
मुझे पता चल गया कि वह एक चुड़ैल है लेकिन मैं बिना पीछे देखे सीधा ऑटो चलाये जा रहा था तभी अचानक मेरी ऑटो से कुछ आवाज आयी और ऑटो बंद पड़ गयी मैं ऑटो से उतरा बिना उस चुड़ैल से नजर मिलाये बिना और मैंने ऑटो को जैसे तैसे बनाया और ऑटो में बैठा तो मैंने पीछे देखा की वो औरत या चुड़ैल वहां पीछे वाली शीट पर थी ही नही तभी मेरे बगल से एक ऑटो गुजरा मेरी नजर उसकी पीछे वाली शीट पर पड़ी और मैंने देखा कि वो औरत यानी वो चुड़ैल उसकी शीट पर बैठी थी मैं उस इलाके से जैसे तैसे निकल गया और सीधे घर पहुच कर सो गया मैं सुबह जब न्यूज़ पेपर पढ़ रहा था तो मैंने देखा कि उस इलाके में कल रात एक ऑटो का एक्सीडेंट हुआ है और ऑटो ड्राइवर की मौत हो गयी और चौका देने वाली बात यह थी जिस पर वह औरत यानी चुड़ैल बैठी थी वो ऑटो वही थी
मैंने उसके बाद बहुत सारी कहानिया सुनी Aarey colony में एक सफेद साड़ी वाली चुड़ैल रहती है और आज तक मैं उस जगह कभी नही गया!!!!!!!
तो दोस्तो कैसी लगी मेरी सच्ची story यह एक सच्ची घटना थी अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद 🙏
NICE
ReplyDelete